Bhopal Desk ,Gautam Kumar
कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु भोपाल पुलिस अपनी तत्परता दिखा रही है। लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने और सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए आज नए व पुराने शहर (New And Old Bhopal) में वाहनों से फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसमें रुद्र, वज्र, जिप्सी व बस समेत 15 वाहन शामिल रहे, जिससें एसटीएफ, क्यू आरएफ, एसएएफ व जिला बल समेत करीब 120 पुलिसकर्मी सम्मिलित रहे।
फ्लैग मार्च आज दोपहर पुराने पुलिस कंट्रोल रूम से शुरू होकर एक्सटॉल तिराहा, जिंसी चौराहा, बोगदा पुल, ऐशबाग स्टेडियम के पास से होते हुए महामाई का बाग होते हुए थाना अशोकागार्डन क्षेत्र द्वारिका नगर, चांदबड़ से वापस होते हुए थाना बजरिया तिराहा पहुंचा। वहां से ओवर ब्रिज होते हुए संगम टाकीज तिराहा, नादरा बस स्टेंड, भोपाल टॉकीज चौराहा, सिंधी कॉलोनी चौराहा, थाना टीला क्षेत्र, डीआईजी बंगला, हाऊसिंग बोर्ड होते हुए 80 फिट रोड से बेस्ट प्राइस, भानपुर तिराहा, छोलामन्दिर क्षेत्र, दशहरा मैदान से 80 फिट रोड होते हुए वापस डीआईजी बंगला चौराहा पहुँचा वहां से BGBT कॉलेज, मिलेट्री गेट, बजरिया चौराहा होते हुए शाहजहांनाबाद थाने के सामने से होते हुए इमामी गेट, पीरगेट, रेतघाट, पॉलीटेक्निक चौराहा, राजभवन तिराहा होते हुए वापस पुलिस कंट्रोल रूम पर समाप्त हुआ।
पुलिस द्वारा समस्त थाना क्षेत्रों में लॉकडाउन का सख़्ती से पालन करवाये जाने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग हेतु लगातार अलाउंसमेन्ट कर आमजन को सुझाव व सख्त हिदायत दी जा रही है। इसके अतिरिक्त आज किये गए फ्लैग मार्च से निश्चित ही जनता में कोरोना संक्रमण को रोकथाम हेतु पुलिस की मौजूदगी व सख्ती का आभास हुआ होगा, जिससे जनता कोरोना संक्रमण की गम्भीरता को समझेगी एवं लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन कर पुलिस व प्रशासन का सहयोग करेगी।