सभी खबरें
भोपाल : 10वीं-12वीं में 31 दिसंबर तक भरने पर अब सिर्फ 100 रुपए लेट फीस छात्रों को राहत !
भोपाल : 10वीं-12वीं में 31 दिसंबर तक भरने पर अब सिर्फ 100 रुपए लेट फीस छात्रों को राहत !
माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियाें के लिए यह राहत भरी खबर है। सालाना परीक्षा के फाॅर्म 31 दिसंबर तक भरने पर अब सिर्फ 100 रुपए लेट फीस लगेगी। मंडल ने पहले इस तारीख तक आवेदन करने के लिए विलंब शुल्क 2000 रुपए तय किया था।
साेमवार काे मंडल के चेयरमैन राधेश्याम जुलानिया ने स्कूल संचालकाें काे इससे अवगत कराया। इन संचालकाें की मांग पर मंडल ने यह निर्णय लिया है। प्राइवेट स्कूल एसाेसिएशन के अध्यक्ष अजीत सिंह के साथ कई संचालकाें की माशिमं के चेयरमैन के साथ बैठक हुई। सिंह के मुताबिक 10वीं-12वीं के अभी 3 लाख विद्यार्थी अभी तक फार्म नहीं भर सके हैं। एक स्टूडेंट काे अब विलंब शुल्क के 1900 रुपए कम देने पड़ेंगे।