सरकारी लाभ का झांसा देकर ,करवा लिए CAA और NRC के दस्तावेज पर हस्ताक्षर

नरेला  :CAA और NRC पर समर्थन जुटाने के लिए केंद्र की भाजपा  सरकार अलग -अलग हत्कंडे अपना रही है ,| बीजेपी आईटी सेल के द्वारा कुछ दिन पहले एक नंबर जारी कर लोगो को लुभाने की कोशिश  की गयी , जहां सेक्स ,नेट्फ़्लिक्स,और अन्य तरीके की बातें कही गयी | कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश सरकार ने यह घोषणा किया था की , उनकी सरकार केंद्र द्वारा CAA पर बनाये गए कानून को नहीं मानेगी | इसके उल्ट नरेला विधानसभा में एक सनसनीखेजः मामले का पर्दाफास किया द लोकनीति के एडिटर आदित्य ने |  दरअसल नरेला विधानसभा में एक डोर तू  डोर कैंपेन चलाया गया | जहां लोगो से कुछ दस्तावेज पर हस्ताक्षर करवा लिए गए , यह कहकर की उन्हें ऐसा करने पर सरकारी लाभ मिलेगा , मगर वास्तिकता कुछ और ही था | दरअसल भाजपा विधायक विस्वा सारंग की अगुवाई में लगभग 1500 मुस्लिम परिवार के सदस्यों को धोखे में रखकर CAA और NRC के समर्थन वाले दस्तावेज पर हस्ताक्षर करवा लिए गए | बात की सत्यता पता चलने के बाद , लोगो में काफी गुस्सा है |

Exit mobile version