ताज़ा खबरेंराज्यों सेसभी खबरें

भोपाल : शहर की जनता से महापौर मालती राय के 8 बड़े वादे, क्या हो पाएंगे पूरे?

भोपाल : शनिवार को मालती राय ने महापौर पद की शपथ ली। इसके बाद रविवार सुबह से उनके दिन की शुरुआत कुछ अलग तरीक़े से हुई।
बताया जा रहा है कि सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे के बीच उन्हें करीब 25 कॉल आए। जिसमें लोगों ने आपने अपने वार्ड से संबंधित शिकायतें दर्ज करवाई।
ज़्यादातर शिकायतें सीवेज और ड्रेनेज से जुड़ी परेशानियों की रहीं।
वहीं, हर कॉल के बाद महापौर ने संबंधित एएचओ, जोन अधिकारी को कॉल कर इन परेशानियों का हल निकालने के निर्देश दिए।
इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे महापौर जिला भाजपा कार्यालय पहुंचीं। यहां राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, जिला भाजपा अध्यक्ष सुमित पचौरी और सभी भाजपा पार्षदों के साथ चाय पर चर्चा की।
बता दे कि मालती राय ने भोपाल शहर की जनता से 8 बड़े वादे किए है। अब देखना दिलचस्प हो गया है कि क्या मालती राय अपने सभी 8 वादों को पूरा कर सकेंगी?
ये है 8 वादे
  • युवा बेरोजगारों के लिए रोजगार की व्यवस्था करने का कदम उठा चुकी हूं। जल्द स्थान चिह्नित कर नए हॉकर्स कॉर्नर बनाए जाएंगे।
  • स्व सहायता समूहों के माध्यम बहन-बेटियों को रोजगार दिलाने का विस्तृत प्लान बनाएंगे।
  • नगर निगम की माली हालत सुधारने के लिए अल्पकालीन और दीर्घकालीन प्लानिंग पर वर्किंग शुरू कर दी गई है।
  • बहन-बेटियों के लिए महिला हेल्पलाइन नंबर जारी करूंगी, जो सीधे मेरे मैं ही रिसीव करूंगी।
  • अमृत योजना से बल्क की जगह व्यक्तिगत कनेक्शन उपलब्ध कराने के वादे को पूरा करूंगी।
  • ड्रेनेज और सीवेज का मास्टर प्लान बनाऊंगी ताकि शहर में जलभराव की समस्या न हो।
  • सुगम और व्यवस्थित यातायात के लिए 5 से 6 नए फ्लाईओवर का प्रस्ताव बन चुका है, मंजूरी मिलते ही तुरंत काम शुरू हो जाएगा।
  • शहर की समस्याओं के लिए अलग शिकायत निवारण हेल्पलाइन शुरू की जाएगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button