मंत्री ने चपरासी के तबादले की फाइल CM को भेजी, कमलनाथ नाराज, बदला नियम

 

भोपाल:  प्रदेश में अब फोर्थ क्लास के कर्मचारियों के तबादले का अधिकार विभागीय मंत्रियों को होगा। कमलनाथ काफी नाराज नजर अये, जब उनके पास एक मंत्री ने चपरासी के तबादले की फाइल भेजी। कमलनाथ ने तुरंत पुरानी व्यवस्था को बदलते हुए चपरासी को बदलने का अधिकार मंत्रियों को सौंप दिया।  कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। सरकार ने अब फोर्थ क्लास कर्मचारियों के तबादले से लेकर दूसरे उच्च स्तर के कर्मचारी-अधिकारी के तबादले करने का अधिकार सीएम समन्वय के पास होने की व्यवस्था की है।

क्या जरुरत पड़ी नियम बदलने की
दरअसल, अपने चपरासी के तबादले की नोटशीट को लेकर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मुख्यमंत्री कमलनाथ के पास पहुंचे। इससे नाराज मुख्यमंत्री ने पुराने नियम को बदलते हुए अब फोर्थ क्लास के कर्मचारियों के तबादले का अधिकार विभागीय मंत्रियों को सौंप दिया है।  कमलनाथ कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई। यही नहीं, कैबिनेट की बैठक में शहरी विभाग के अफसरों की ट्रेनिंग का बड़ा केंद्र प्रदेश में बनाए जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। शहरी इलाकों के विकास के लिए अफसरों को ट्रेनिग देने के लिए राष्ट्रीय स्तर का ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट खोला जाएगा।

Exit mobile version