इंदौर लाठीचार्ज मामले में, आरिफ अकील पुलिस पर बरसे

 भोपाल : इंदौर में 16 -17 जनवरी की रात में नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में प्रदर्शन हुआ  | इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया इस घटना को लेकर मध्य प्रदेश के कमलनाथ सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं |अब इसी पर कैबिनेट मंत्री आरिफ अकील ने सख्त लहजे में कहा कि अगर इंदौर जैसी घटना प्रदेश में कहीं भी होती है तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा | उन्होंने आगे कहा कि माहौल तो सिर्फ पिछले 15 सालों से खराब था | अब इसे सुधारने का समय आया है |  इंदौर में जिस तरीके से पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया वह मानवता के विरुद्ध है |वे शांति से अपना प्रदर्शन कर रहे थे | वही उलट जो लोग सीएए के पक्ष में समर्थन कर रहे हैं ,वें तलवारें लेकर रोड पर उतर रहें है|  जिस पर पुलिस कुछ नहीं कर रही है | उन्होंने आगे कहा की मध्य प्रदेश में अगर इंदौर जैसी घटनाओं को दोहराया जाता है तो मैं बिल्कुल इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा  | इसी मामले में गृह मंत्री बाला बच्चन ने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी| गृह मंत्री बाला बच्चन ने पुलिस प्रशासन को शांति व्यवस्था बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए गए |

Exit mobile version