मेरे पास तो बहुमत है मैं फ्लोर टेस्ट क्यों करूं – कमलनाथ

भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव :– इस वक्त सीएम कमलनाथ(Kamalnath) का बड़ा बयान सामने आया है जिसमें कमलनाथ ने कहा कि हमें फ्लोर टेस्ट कराने की कोई जरूरत नहीं है हम पूर्ण बहुमत में हैं।
कमलनाथ ने कहा कि जो कह रहा है हमारे पास बहुमत नहीं है इस बात का अविश्वास पत्र लेकर आए। साथ ही साथ कमलनाथ ने यह भी कहा कि ऐसे तो हर कोई कभी भी सड़क पर खड़ा होकर कह सकता है कि आपके पास विश्वासमत नहीं है तो अगर आपको ऐसा लगता है तो अविश्वास पत्र लेकर सामने आए। साथ ही साथ कमलनाथ ने यह कहा कि यह क्राइसिस नहीं है यह भाजपा का गेम है जो वह लगातार सरकार के साथ खेल रही है। कमलनाथ ने यह भी कहा कि जिन बेंगलुरु में कांग्रेस विधायकों को बंद कर रखा गया है उनमें से कुछ मेरे संपर्क में है
कमलनाथ ने कहा कि मेरे काम किसान जानते हैं मैंने कितने कर्ज़े माफ़ किए हैं। हमने कर्ज़ा पहले किश्त में माफ़ किया है। दूसरी किश्त चल रही है। तीसरी किश्त भी चलेगी।