हनी ट्रैप मामले में आरती दयाल कर सकती हैं एक नया खुलासा

    
भोपाल: हनी ट्रैप मामले में आज एक नया खुलासा हो सकता है क्योकि आरती दयाल से इनकम टैक्स ऑफीसर पूछ-ताछ कर रहे हैं बता दें कि आरती दयाल को पुलिस पिछले दरवाजे से इनकम टैक्स ऑफिस लेकर पहुंची है यहीं पर आरती से पूछ-ताछ की जाएगी। माना जाता है की आरती दयाल हनी ट्रैप के मुख्य आरोपियों में से एक है और शक है की आरती ने एक आईएएस से 1 करोड़ रूपए लिए थे उस नाम का आज खुलासा हो सकता है। 

Exit mobile version