भोपाल : राजधानी भोपाल में 10 अप्रैल को दिगंबर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट के अध्यक्ष पद का चुनाव होना है। इस पद के उम्मीदवार मनोज जैन बांगा फार्म जमा करने के बाद से ही एक्शन मोड़ पर आ गए है। वो लगातार जनता के बीच जाकर जनसंपर्क कर रहे है। इसी कड़ी में मनोज जैन बांगा का आज का जनसंपर्क कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसके तहत वो आज कई जगहों पर जनता से रूबरू होंगे।
ये है मनोज जैन बांगा का आज का कार्यक्रम
प्रातः 08:00 बजे
बैरागढ़ दोप शेष जैन नगर, कोहेफिजा, सईद नगर
संध्या 04:00 बजे
दानिश महाराज श्री का विहार
संध्या 07:00 बजे
नेमी नगर
रात्रि 09:00 बजे
प्रीमियर आर्किड
बता दे कि दिगंबर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट के अध्यक्ष पद के लिए 10 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान के लिए तीन केंद्र (आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, चौक भोपाल इसके अलावा पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर जवाहर चौक और नेमीनाथ दिगम्बर जैन मंदिर झिरनों) बनाए गए है जहां मतदान होगा। वहीं, शाम 7 बजे परिणाम घोषित किए जाएंगे।