सभी खबरें

भोपाल : 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग, ओबीसी महासभा बैनर तले जमकर हुआ विरोध प्रदर्शन

भोपाल : प्रदेश में सरकारी नौकरी की वैसे ही मारामारी है, वहीँ ओबीसी महासभा के बैनर तले बुधवार को भोपाल में 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया| प्रदर्शन करने के दौरान प्रदर्शकारी सीएम हाउस की तरफ आगे बढ़े तो पुलिस ने उन्हें अम्बेडकर पार्क के पास रोक लिया, प्रदर्शनकारियों ने रास्तों पर लगे बैरिकेट्स हटाकर जाने की कोशिश भी की, वहीँ इसी बीच पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकर्ताओं के बीच तनातनी वाले हालात भी पैदा हो गए और कुछ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी कर लिया गया| ओबीसी महासभा के 200 कार्यकर्ताओं पर धारा 144,188 के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है| 

वहीँ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट के जरिये कहा की कांग्रेस ओबीसी महासभा के आन्दोलन का पूर्ण समर्थन करती है| कांग्रेस ने सरकार के रहते  ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षण 14 प्रतिशत से बढाकर 27 प्रतिशत करने का निर्णय लिया था| शिवराज सरकार में इच्छाशक्ति के अभाव, कमजोर पैरवी व् ठीक ढंग से पक्ष नहीं रखने के कारण यह आज तक लागू नहीं हो पाया है| वहीँ पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा की ओबीसी वर्ग से जुड़े मामलों को लेकर सरकार की कथनी और करनी में अन्तर है, आरक्षण की लडाई तो न्यायायिक दौर पर कांग्रेस लड़ रही है| 

अब देखना यह है की ओबीसी आरक्षण को लेकर सियासी बवाल कब तक चलेगा| 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button