भोपाल : कोरोना के मामलों में आई गिरावट, लेकिन मौत के आकड़ो ने बढ़ाई चिंता, इतने है एक्टिव केस
भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से इस समय राहत भरी खबर सामने आई है जहां कोरोना के नए मामलों में कमी देखी गई है। बीते 24 घंटे में 1098 पॉजिटिव मिले है। बता दे कि 20 दिन में सबसे कम केस मिलने से पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 19% पर आ गया है।
जारी आकड़ो के अनुसार भोपाल में अब तक एक लाख 64 हजार 362 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि शहर में अभी 9805 एक्टिव केस हैं। एक सप्ताह में करीब 5 हजार एक्टिव मरीज कम हुए हैं।
हालांकि, मौत के बढ़ते आंकड़े चिंता बढ़ा रहे हैं। भोपाल में लगातार पांचवें दिन 2 संक्रमितों की मौत हुई। यानी 5 दिन में 10 मरीज दम तोड़ चुके हैं। जबकि, अभी 229 संक्रमित हॉस्पिटल में भर्ती है।
वहीं, स्वास्थ्य विभाग की मानें तो 24 घंटे के अंदर जो नए मरीज मिले हैं, उनमें अधिकांश को हल्की सर्दी-खांसी है। कुछ को फीवर है। कोलार, बैरागढ़ और गोविंदपुरा इलाके में सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं।