भोपाल :- साइबर क्राइम का हुआ पर्दाफाश, लक्की ड्रॉ के नाम से ऐंठते थे पैसा
- बैंक खाते को किराए पर लेकर बनाया निशाना
भोपाल/निकिता सिंह : निवाड़ी जिले के गांव के खेतों में बैठकर फर्जी नंबर से फोन करके लक्की ड्रॉ का झांसा देकर लोगों को ठग रहे थे। कस्टूमर को कॉल करके कहते थे हेलो! आपका नाम लक्की ड्रॉ में खुला है आप अपना अकाउंट नंबर दीजिए ताकी हम आपके पैसे आपके बैंक खाते में दाल सके। लक्की ड्रॉ के नाम पर इन लोगों ने अब तक सैकड़ों लोगों को ठगा हैं।आरोपी बैंक खाते किराए पर लेकर उन खातों में पैसे डलवाया करते थे।
एसपी साउथ साईं कृष्णा थोटा के अनुसार भोपाल में रहने वाले परवेज खान ने पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज की ।परवेज ने बताया कि विकास शर्मा नाम के एक व्यक्ति ने उन्हें एक कंपनी में 3.90 लाख का लक्की ड्रॉ में नाम खुलने की बात कही थी। इस राशि को लेने के लिए टैक्स जमा करने की बात कही थी ।ओर 38 हजार रुपये ले लिए थे। जिसके बाद उनका कोई कॉल नही आया तो मुझे शक हुआ।पुलिस ने परवेज खान की रिपोर्ट लिखकर कार्रवाई शुरू की।
पुलिस ने उन आरोपियों के मोबाइल नंबर और बैंक खाते के आधार पर जांच शुरू की जिसके दौरान वह निवाड़ी पहुंचे। 2 दिन की मेहनत के बाद पुलिस ने गोराखास निवासी विनोद अहिरवार ,अंकित अहिरवार, अरविंद प्रजापति, व पास के गांव के राघवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने 4 मोबाइल 1 एक एटीएम एक माइक्रो एटीएम मशीन एक थम्ब इंप्रेशन मशीन को जब्त किया।
आरोपियों के बटे हुए थे काम :-
- विनोद अहिरवार:- फर्जी नंबर से लोगों को फोन करके लक्की ड्रॉ का झांसा देकर पैसे जब्त करता था।
- अंकित अहिरवार:- पास के ही लोगों के बैंक खाते किराए पर लेकर रुपए निकालता था ।
- अरविंद प्रजापति:- अकाउंट सेंटर से पैसे निकाल कर अपने साथियों को सिम लाकर देना था ।
- राघवेंद्र यादव:- यह उन जगहो पर चक्कर लगाता था।