सभी खबरें

क्राइम ब्रांच का बीजेपी नेता की गैस एजेंसी पर छापा, 102 गैस सिलेंडर पकड़े, हर सिलेंडर में गैस मिली कम

भोपाल – बीजेपी नेता प्रकाश मीरचंदानी की प्रियंका गैस एजेंसी पर क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़ी कार्यवाई की हैं। इस कार्यवाई में क्राइम ब्रांच के हाथो बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। खबरों के मुताबिक, क्राइम ब्रांच को 3 से 4 दिन पहले शियाकत मिली थी के प्रियंका गैस एजेंसी, इंडेन गैस के सिलेंडरों में आधा खाली सिलेंडर ही सप्लाई कर रहा हैं। इस जानकरी के बाद क्राइम ब्रांच ने चार दिनों तक एजेंसी की गतिविधियों पर नजर रखी। पुष्टि होने के बाद क्राइम ब्रांच ने शनिवार को इस कार्रवाई को अंजाम दिया।  

बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच की टीम ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और नापतौल विभाग के अधिकारियों के साथ बीजेपी नेता प्रकाश मीरचंदानी की प्रियंका गैस एजेंसी पर छापेमारी की। इस छापेमारी कार्रवाई में जो चीज़ सामने आई उसने चौका कर रख दिया हैं। 

जानकरी के अनुसार, इस छापेमारी में टीम ने 102 गैस सिलेंडर पकड़े हैं। कार्रवाई के दौरान हर सिलेंडर में गैस कम पाई गई। हर गैस सिलेंडर से 50 ग्राम से लेकर 3 किलो तक गैस कम निकली हैं। इसके अलावा घरेलू सिलेंडरों का वजन करने पर करीब 42 सिलेंडर में 500 ग्राम से लेकर 3 किलो तक गैस कम पाया गया हैं। 

बताया जा रहा है कि इस छापामार कार्रवाई में तीन सिलेंडर सील पैक पाए गए। जबकि दस व्यावसायिक सिलेंडरों की सील खुली हुई मिली। इसके अलावा दो ट्रको में भरे सिलेंडरों की नापातौल विभाग से जांच करवाई गई। इन ट्रको में करीब 102 सिलिंडर मिले। हालांकि जब इनकी जांच करवाई गई तो सामने आया कि किसी सिलेंडर में 50 ग्राम तो किसी में दो किलोग्राम तक गैस कम हैं। 

इस पुरे मामले पर एजेंसी संचालक के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया हैं। इसके अलावा इस पुरे मामले पर कार्यवाई जारी हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button