भोपाल क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता, 4.10 करोड़ के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

राजधानी क्राइम ब्रांच की बड़ी कारवाई

भोपाल| भोपाल पुलिस महानिरीक्षक एवं डीआईजी द्वारा संगठित अपराधों सहित जिलाबदर अपराधी एवं इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए जारी किए गए निर्देशों का पालन करते हुए राजधानी क्राइम ब्रांच ने बड़ी कारवाई करते हुए मंगलवार रात को ग्राम फंदा खजूरी थाना क्षेत्र से 4 करोड़ 10 लाख की नकदी सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने ग्राम फंदा के पास घेराबंदी करके कार सवार तीनों आरोपियों को धर दबोचा। तलाशी लेने पर क्राइम ब्रांच की टीम को कार से 31 पैकेट बरामद हुए जिनमे 4 करोड़ 10 लाख रूपये की बड़ी रकम जब्त हुई। पूछताछ करने पर जब तीनों संदिग्ध संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए तो उन्हें टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़ी गयी रकम शिवालय भवन निवासी सोने के बड़े व्यापारी मधुर अग्रवाल की बताई जा रही है। इन रुपयों का इस्तेमाल भोपाल से मुंबई ले जाकर सोना खरीदने के लिए होना था जिसे बाद में भोपाल में बेचा जाना था। मामले की गंभीरता और इतनी बड़ी रकम की बरामदगी के चलते क्राइम ब्रांच की टीम के साथ ही आयकर विभाग की टीम भी आरोपियों से पूछताछ में जुट गयी है। रुपये हवाला के होने की संभावना भी सामने आ रही है।

दरअसल भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर द्वारा दी गयी सुचना में यह बताया गया कि एक संदिग्ध एमएच-48 एके 7205 मारुती एर्टिगा गाड़ी पिछले एक सप्ताह के अंतराल में भोपाल से मुंबई जाती है और इसमें कुछ संदिग्ध सामान रहता है। यह गाड़ी लाल घाटी से निकलते हुए भोपाल इंदौर रोड के रास्ते इंदौर होते हुए मुंबई जाती है और इसी रास्ते से वापिस भोपाल आती है। यह सारा वाक्या रात को आठ बजे के बाद होता है। सूचना मिलने पर टीम ने जब गाड़ी के बारे जानकारी जुटाई तो मुखबिर कि सूचना को सही पाया गया। मंगलवार रात को टीम को उक्त गाड़ी के बारे में फिर सूचना प्राप्त हुई कि यह गाडी आज फिर कुछ संदिग्ध सामान लेकर मुंबई जा रही है। सूचना मिलने के तुरंत बाद ही क्राइम ब्रांच की टीम सक्रिय हो गयी और योजनाबद्ध तरीके से ग्राम फंदा के पास घेराबंदी कर संदिग्ध एर्टिगा गाडी को रोक लिया। गाड़ी को रोकने के बाद जब टीम ने गाडी कि तलाशी ली तो गाडी से 31 पैकेट बरामद हुए जिनमे से 4 करोड़ 10 लाख 99 हज़ार 500 रूपये की रकम के साथ ही गाड़ी सवार 3 संदिग्धों को धर दबोचा। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम दिनेश लोवंशी पुत्र मूलचंद लोवंशी उम्र 29 वर्ष, निवासी राधकृष्ण कॉलोनी, करोद, भोपाल, सोनू लोधा पुत्र नारायण सिंह लोधा उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम तराना, पोस्ट गंगावली, थाना मलावर, जिला राजगढ़ और भूरेलाल पुत्र मूलचंद लोवंशी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम तराना, पोस्ट गंगावली, थाना मलावर, जिला राजगढ़ बताया। रुपयों के बारे में जब पूछताछ की गयी तो तीनों संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए जिसके फलस्वरूप क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर थाने ले आया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा यह भी बताया गया कि रुपये लाने और ले जाने के लिए प्रति व्यक्ति को प्रति माह 10 हज़ार रूपये मिलते थे। यह पैसे उन्हें सोने के बड़े व्यापारी मधुर अग्रवाल द्वारा दिए जाते थे। पकडे गए तीनों आरोपियों में से दो आरोपी दिनेश एवं सोनू पेशे से लॉन्ग रूट के ड्राइवर हैं एवं तीसरा आरोपी भूरेलाल पेशे से किसान हैं। साथ ही सम्भावना यह भी है कि यह रकम हवाला की हो सकती है और टैक्स से बचने के लिए व्यापारी ने यह रास्ता निकाला था। फ़िलहाल क्राइम ब्रांच के साथ आयकर विभाग की टीम भी आरोपियों से पूछताछ करने के साथ ही मामले की जांच में जुट गयी है।

Exit mobile version