भोपाल में बढ़ी कोरोना की रफ्तार पिछले महीने के मुकाबले 30 फीसदी तेज़ी से बढ़ रहा संक्रमण
भोपाल/आयुषी जैन: राजधानी भोपाल में कोरोना की रफ्तार लगातार तेज़ होती जा रही है । सितंबर माह में लगातार दसवें दिन 200 से ज्यादा मामले सामने आए है । राजधानी में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 4 की मौत हो गई। गुरुवार को 206 नए केस मिले, इसके साथ ही अब कुल मरीजों की संख्या 13550 हो गई है। आज मिले नए मरीजों में 50 फीसदी से ज्यादा पहले से अस्पताल में भर्ती हैं ।
भोपाल में बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए लोगो को जागरूक करने के लिए ट्राय ट्रिम आज से शुरू की गई है । यह लोगों को कोरोना के प्रति अवेयर करेगी। इसे नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सुबह हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह क्रिप्टिक एडवेंचर स्पोर्ट्स की ओर से बनाई गई है ।
बढ़ते कोरोना मामलो की वजह से भोपाल में सरकारी अस्पतालों में बेड की कमी पड़ने लगी है । इसके लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य में कोविड के मरीज बढ़ रहे हैं यह वास्तविकता है। अस्पतालों में बिस्तर बढ़ाने की आवश्यकता भी है। इस दिशा में हम काम कर रहे हैं। इसके लिए मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं। निजी अस्पतालों में कोविड के प्रभावी इलाज की व्यवस्था की जा रही है।
शिवराज सिंह ने आगे कहा कि, प्रदेशको फिर से लॉक नही कर सकते है । मध्य प्रदेश लॉक से अनलॉक की ओर बढ़ा है। अर्थव्यवस्था को पुन: लॉक नहीं कर सकते। आर्थिक गतिविधियां बंद नहीं हो सकती। इस परिस्थिति में सावधानी बरतना बहुत आवश्यक है ।