भोपाल : कोरोना समीक्षा बैठक में CM का बड़ा फ़ैसला… नरोत्तम मिश्रा ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

मध्यप्रदेश/भोपाल – मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है और रोजाना हजारों की संख्या में कोरोना के नए मामले प्रदेश में सामने आ रहे हैं। हालांकि राहत की बात ये भी है कि कोरोना से सही होने वाले मरीज़ों की संख्या में भी लगातार इज़ाफ़ा हो रहा हैं। वहीं, सरकार भी कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए लगातार बड़े बड़े फ़ैसले ले रहीं हैं। इसी बीच सरकार ने एक और बड़ा फ़ैसला लिया हैं।
मंगलवार को हुई कोरोना की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (CM Shivraj) ने कहा कि प्रदेश के जिन जिलों में संक्रमण अधिक है वहां कोरोना कर्फ्यू सख्ती से लागू किया जाए। हर हालत में वहां संक्रमण की चेन तोड़ना हैं।
वहीं, दूसरी तरफ कोरोना आपदा में एम्बुलेंस वालों की मनमानी वसूली पर नकेल कसने की सरकार ने तैयारी कर ली हैं।
एमपी सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने इस बारे में बताया कि सरकार ने यह तय किया है कि निजी अस्पताल इलाज के लिए निर्धारित शुल्क से अधिक किसी भी हालत में ना लें। एंबुलेंस की दरें भी निर्धारित की जाएंगी। अगर कोई तय दर से ज्यादा कीमत वसूलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं।