Bhopal : पल पल की स्थिति का जायजा ले रहे है CM Kamalnath, गृहमंत्री Amit Shah से भी फ़ोन पर हुई बात

Bhopal : अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ एक्टिव हैं। CM कमलनाथ लगातार हर घंटे वीसी के जरिए मुख्य सचिव, डीजीपी, कलेक्टर, कमिश्नर और विधायकों के संपर्क में हैं और पल-पल की स्थिति का जायजा ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि सीएम कमलनाथ ने अगले दो दिन के अपने कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। वो सीधे प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर नज़र बनाए हुए हैं।
सीएम कमलनाथ ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सक्रिय और सजग रहकर काम करें। साथ ही नागरिकों से सतत संपर्क स्थापित कर उन्हें अफवाहों से सावधान रहने को कहें।
इसके अलावा सीएम कमलनाथ की गृहमंत्री अमित शाह से भी फ़ोन पर इस मामले को लेकर चर्चा हुई हैं। जानकारी के अनुसार सीएम कमलनाथ ने फ़ोन पर अमित शाह को प्रदेश की कानून-व्यवस्था के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में शांति हैं। सीएम कमलनाथ ने कहा कि मैंने अमित शाह से कहा कि प्रदेश में पुलिस और प्रशासन ने पूर्व से ही शांति व्यवस्था बनाए रखने की पूरी तैयारी कर ली हैं। उधर, अमित शाह ने कहा कि राज्य सरकार को किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो केंद्र सरकार सहयोग देने के लिए तैयार हैं।