सभी खबरें

उपचुनाव : कांग्रेस ने चुनाव आयोग और राज्य सरकार से की बड़ी मांग, दिया ये तर्क

मध्यप्रदेश/जबलपुर – बीते कई दिनों से सियासी हलचल के साथ साथ कोरोना का संक्रमण भी मध्यप्रदेश में तेज़ी के साथ फैल रहा हैं। आए दिन मध्यप्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीज़ो की संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा हैं। जिसको लेकर प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ हैं। 

इतना ही नहीं मध्यप्रदेश की सियासत में कई और चीज़े भी है जिसको लेकर बवाल भी मचा हुआ हैं। दरअसल, इस समय विभागों का बंटवारा शिवराज सरकार के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ हैं। साथ ही साथ आने वाले कुछ दिनों में 24 सीटों उपचनाव भी होने है जिसको लेकर भी तैयारियों का दौर ज़ोरो शोरो पर हैं। 

लेकिन इन सबके बीच, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कांग्रेस ने बड़ी मांग की हैं। मध्य प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट ने कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयोग से मांग की है कि मध्य प्रदेश की 24 विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के दौरान वैलेट पेपर से मतदान करवाना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और चुनाव आयोग को इस बात का ध्यान रखना होगा। हर व्यक्ति के लिए पर्सनल ईवीएम नहीं लगाई जा सकती, इसलिए वैलेट पेपर से मतदान हो, ताकि कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाया जा सकें। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button