भोपाल :- राज्यपाल से मिलने पहुंचे सीएम, बेंगलुरु मामले पर करेंगे चर्चा

भोपाल :-  सियासत में उतार-चढ़ाव को देखते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ(Kamalnath) आज राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंच गए हैं।
 राजभवन में पहुंचकर एंट्री करने से पहले कमलनाथ ने अपने चेहरे पर एक भीनी सी मुस्कान दिखाई जिसे देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कांग्रेस ने हार नहीं मानी है और ना ही मानेगी। सीएम कमलनाथ लगातार अपना बहुमत साबित करने का प्रयास कर रहे हैं।
 माना जा रहा है कि सीएम राजभवन राजनीतिक घटनाक्रम की जानकारी देने पहुंचे हैं साथ ही साथ कल हुए मंत्रियों के साथ बेंगलुरु में हुए बर्ताव की भी राज्यपाल से चर्चा की जाएगी।
कल शाम जब मंत्री जीतू पटवारी और मंत्री लाखन सिंह बेंगलुरु पहुंचे थे उस दौरान पुलिस ने उनके साथ धक्का-मुक्की की। और उन्हें बंधक भी बना दिया जिसके बाद कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह कहा कि जल्द से जल्द पुलिस हमारे मंत्रियों को छोड़ें अन्यथा हमें कोर्ट का दरवाजा खटखटाना ही पड़ेगा।
अब देखना है कि आने वाले दिनों में अब क्या होगा ? राजयपाल से मुख्यमंत्री क्या चर्चा करेंगे।

Exit mobile version