महापौर और अध्यक्ष का चुनाव अब पार्षद करेंगे:-केबिनेट बैठक

बैठक में लिए गए बड़े बड़े फैसले :-

1 ) जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने आज की केबिनेट उपरान्त पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया हुए कहा की अब सभी नगर निगम में महापौर व अध्यक्ष का चुनाव पार्षद खुद कर सकेंगे। गौरतलब है की पहले नगरनिगम चुनाव में महापौर व पार्षद का चुनाव अलग अलग जनता के द्वारा किया जाता था।
परन्तु अब यह कार्य पार्षद करेंगे।

2) निकाय चुनाव को लेकर कमलनाथ सरकार ने बड़ा फैसला किया है| नगर निगम के महापौर समेत नगर पालिका और नगर परिषद अध्यक्ष का चुनाव पार्षदों के जरिये ही होगा| अभी जनता इनको चुनती है| मंत्रालय में हुई कैबिनेट की अहम् बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगी है| कैबिनेट बैठक में कई बड़े प्रस्तावों को भी मंजूरी मिली है|

3 ) इसके साथ ही साथ कमलनाथ सरकार ने नगरीय निकाय एक्ट में बड़ा बदलाव करते हुए बताया है की ,चुनाव से दो महीने पहले तक परिसीमन प्रक्रिया सहित अन्य निर्वाचन प्रक्रियाएं भी पूरी करनी होगी। वर्तमान में जो छह माह का प्रावधान था,उसी में फेरबदल करते हुए सरकार ने यह नया फैसला लिया है।  साथ ही साथ चुनाव में उम्मीदवार के गलत जानकारी देने पर 6 माह की जेल और 50 हजार का जुर्माने का प्रावधान का निर्णय भी हुआ है।

पत्रकार बीमा योजना के बारें में :-

1) पत्रकार बीमा प्रीमियम मेँ पत्रकारों के लिये  पिछले वर्ष के बराबर ही प्रीमियम होगा , साथ ही साथ बढ़ा हुआ प्रीमियम अब पत्रकारों को नहीँ देना होगा|

 

 

 

Exit mobile version