- काले कानून को कभी लागू नहीं होने देंगे” – दिग्विजय सिंह
- इस कानून के मूल में आरएसएस की विचारधारा है , जिसने महात्मा गांधी की हत्या की |
देश भर में CAB और NRC का विरोध हो रहा है| जिस वजह से देश के कई हिस्से जल रहें है | साथ ही जामिया AMU , BHU ,JNU और भी कई यूनिवर्सिटी का हाल पुरे देश के सामने है ,की आखिर किस तरह से देश का हालात होते जा रहा है|
वहीं मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी इसका विरोध शुरू हो गया है| जिसमे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी शामिल हो गए और कहा की “काले कानून को कभी लागू नहीं होने देंगे” साथ ही कहा की इस कानून के मूल में आरएसएस की विचारधारा है , जिसने महात्मा गांधी की हत्या की |
दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया की, ये लोग अंग्रेजों की नीति 'फूट डालो राज करो' के जरिए देश पर राज करना चाहते हैं |
मसूद ने दी थी धमकी- अगर एनआरसी लागू हुआ तो विधायकी छोड़ दूंगा
एनआरसी कानून लोकसभा और राज्यसभा में पास होने के बाद प्रदेश के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने धमकी दी थी कि अगर उनकी सरकार प्रदेश में एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून (सीएबी) लागू करेगी तो वह विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा था कि 'मैं अपने नेता से स्पष्ट कहूंगा कि ममता बनर्जी ने जिस तरह से साहस दिखाया है, वैसे ही हमारी सरकार भी वह करके दिखाए और नागरिकता संशोधन कानून तथा एनआरसी को खारिज करे। अगर ये लोग (मध्य प्रदेश सरकार) इस कानून को मानेंगे तो मैं उस विधानसभा का सदस्य नहीं रहूंगा।'और विधायक पद छोड़ दूंगा | मसूद ने ये भी कहा था 'यदि सरकार इसे खारिज नहीं करती है और सरकार जेल भेजना चाहती है तो हम जेल जाने को तैयार हैं'