प्रदेश में शराब को लेकर जारी राजनीतिक सियासी युद्ध के बीच लाखों की अवैध शराब ले जाता युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे

भोपाल  / गरिमा श्रीवास्तव :–  जहाँ एक तरफ राजनीति में शराब को लेकर सियासी युद्ध चल रहे हैं, वहीं एक शख्श अवैध शराब की खरीद -फरोख़्त में जुटा हुआ है। मामला है कोलार का।

 जहाँ पुलिस को एक व्यक्ति पर शक था कि वह अंग्रेजी शराब का अवैध रूप से ख़रीद – फरोख्त करता है।
 मुखबिर सूचना के अनुसार पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए बीजीएस होण्डा शोरुम के पास योजनाबद्ध तरीके से स्टाफ को लगाया गया। कुछ देर इंतजार करने के बाद कोलार रोड से बीजीएस होण्डा सी सेक्टर सर्वधर्म तरफ एक ग्रे कलर की बैगनार कार आती हुई दिखी जिसे रोका गया।

 वाहन चालक से  उसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम नवनीत सिंह ठाकुर पिता कमल सिंह ठाकुर उम्र 33 साल निवासी मन 570 सी- सेक्टर सर्वधर्म कोलार रोड भोपाल का निवासी बताया। पुलिस ने कार की तलाशी ली।  संदिग्ध व्यक्ति ने कार के अंदर दो कार्टून मे रायल स्टेज की 24 बोतल, एक कार्टून मे ब्लंडर प्राईड की 12 बोतल, एक कार्टून मे मैजिक मोमेंट की 12 बोतल , तीन कार्टून मे ओल्ड मांक की 36 बोतल , एक कार्टून मे ओल्ड मांक की 4 बोतल , तीन कार्टून मे ब्लेक बकार्डी की 36 बोतल , एक कार्टून मे ब्लेक बेकार्डी की 08 बोतल तथा एक कार्टून मे ब्लेक बेकार्डी की 22 हाफ बोतल कुल 13 कार्टून में कुल 154 अंग्रेजी शराब की बोतले रखी थी।
 जिनमे कुल शराब की मात्रा 107.25 लीटर पाई गई।

पुलिस के अनुसार शराबों की आकलन कीमत  117610/- हैं।
व्यक्ति से इतनी मात्रा मे शराब रखने के संबंध में वैध लायसेंस माँगा गया, पर व्यक्ति के पास कोई लायसेंस नहीं था। आरोपी का यह कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का होने से उपरोक्त शराब तथा कार को ज़ब्त कर लिया गया है।  

साथ ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

सम्पूर्ण घटना की जांच उप पुलिस महानिरीक्षक इरशाद वली,श्री सपंत उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल,अधीक्षक (हबीबगंज संभाग), श्री भूपेन्द्र सिंह, अनिल बाजपेयी, जसवंत सिंह, विजय यादव, कंचन यादव, कुवर बहादुर,कैलाश जाट,अरविन्द राजपूत इत्यादि द्वारा की जा रही है।

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version