भोपाल में 24 मार्च तक लॉक डाउन
भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव :- भोपाल में अब 24 मार्च तक लाक डाउन हो गया है. कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए देश के 25 जिलों में लॉक डाउन हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी को कोरोना वायरस के खतरे से बचाव करने की सलाह दी है. लगातार प्रयास किया जा रहा है कि जनता कर्फ्यू के माध्यम से कोरोनावायरस के चैन को ब्रेक किया जा सके.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 तारीख को जनता को संबोधित करते हुए यह कहा था कि 22 मार्च को आप सभी अपने घर में रहे और कोरोनावायरस के प्रसार से बचने के लिए खुद को आइसोलेट करें, जिसके बाद जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा समर्थन किया है. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लगातार प्रभाव से देश के 75 जिलों को लॉक डाउन कर दिया गया. देश में अब तक 7 मौत हो गई. लगातार प्रयास किए जा रहे हैं की मौत को रोका जा सके.