Lock down :- देश के इतने ज़िलों को कोरोना ने करवाया लॉकडाउन, भोपाल भी शामिल
Bhopal Desk, Gautam
देश में कोरोना वायरेयस (coronavirus) का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार के दिन पूरे देश भर में जनता कर्फ़्यू लगाया गया है। वहीं भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या भी 300 के पार पहुँच गई है। रविवार को जनता कर्फ़्यू के बीच 2 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 6 हो गया है। इस बीच सरकार ने एहतियात के तौर पर देश के कुल 75 जिलों को लॉक डाउन करने का फैसला किया है। गौरतलब है कि राजस्थान और पंजाब सरकार ने अपने प्रदेश को पहले ही लॉक डाउन कर दिया है।
इसके अलावा सरकार ने सभी इंटर स्टेट बसों का परिचालन बंद करने का बड़ा फैसला लिया है। गौरतलब है कि इससे पहले भारतीय रेल द्वारा सभी पैसेंजर ट्रेनों को 31 मार्च तक के लिए रद्द कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों को सुबह 6 बजे तक लॉक डाउन रखने के निर्देश जारी किए। 9 बजे जनता कर्फ्यू खत्म होने के बाद भी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में लॉकडाउन जारी रहेगा। सुबह 6 बजे तक प्रशासन ने इसकी सीमा बढ़ा दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रात को 9:30 बजे एक मीटिंग कर रहे हैं जिसमें जनता कर्फ्यू के बारे में और फैसले कर सकते हैं। देश में अब तक 354 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या भी 300 के पार पहुँच गई है। रविवार को जनता कर्फ़्यू के बीच 2 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 6 हो गया है।