प्रदेश की अवैध कॉलोनियाँ होंगी वैध, बजट सत्र में पेश हो सकता है विधेयक

 

भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव :- प्रदेश में अवैध कॉलोनियों को वैध करने के तत्वाधान में प्रयास किये जा रहे हैं। बता दें कि प्रदेश की 6876 कॉलोनियां अवैध थीं जिन्हे वैध करने का फार्मूला तैयार किया जा रहा है आपको बता दें कि सरकार ने जो मसौदा तैयार किया है इसके आधार पर उन अवैध कॉलोनियों में जहाँ 10 फीसदी से ज्यादा मकान तैयार हो चुके हैं उन्हें वैध किया जाएगा। अवैध कॉलोनियों को वैध बनाने में सरकार विधेयक बनाने का काम कर रही है। आपको बता दें कि 2016 तक की सभी अवैध कॉलोनियों को वैध करने की कोशिश की जा रही है। माना जा रहा है कि आने वाले बजट सत्र के दौरान इस विधेयक को विधानसभा में पेश किया जा सकता है।

दरअसल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले तबकी शिवराज सरकार ने अवैध कॉलोनियों को वैध करें का ऐलान किया था पर बाद में इसमें कानूनी पेंच फंस गया। जिसके बाद अवैध कॉलोनियां वैध नहीं हो सकीं।
पर अब कमलनाथ सरकार ने फिर इस परिपेक्ष्य में नया कदम उठाया है।विधानसभा का बजट सत्र 16 मार्च से शुरू हो रहा है।

                                      

Exit mobile version