Bhopal :-सियासी गलियारों में फिर बढ़ी गर्मी, पोषण आहार को लेकर कांग्रेस ने लगाए शिवराज पर आरोप

 

भोपाल/ गरिमा श्रीवास्तव :- एक बार फिर सियासी गलियारों में शोरगुल शुरू हो गया है। आए दिन कांग्रेस और भाजपा के बड़े नेता एक दूसरे पर हमला बोलते नज़र आते हैं। अब पोषण आहार को लेकर कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chauhan) के बीच आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं। कांग्रेस ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में सबसे ज्यादा घोटाले किए गए।
माफिया सबसे ज़्यादा पोषित शिवराज के कार्यकाल के दौरान हुए। वहीं शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल को खत लिख कमलनाथ सरकार पर हमला बोला है। साथ ही साथ पोषण आहार में घोटाले को लेकर जाँच की मांग भी की है।
उनके पत्र लिखने के बाद ही कमलनाथ (Kamalnath) सरकार ने शिवराज पर पलटवार किया है। शिवराज पर आरोप लगते हुए कहा कि 15 साल के कार्यकाल में शिवराज ने माफिया को खूब जगह दी और पोषण आहार में जमकर घोटाले किए गए।

अब देखना है कि मामले की जाँच के बाद क्या निष्कर्ष निकलता है। आरोप प्रत्यारोप में किसका पलड़ा भारी है।  

Exit mobile version