भोपाल : कई स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट पर पुलिस और स्कूल प्रबंधन, तलाश जारी

भोपाल : राजधानी भोपाल से इस समय की बड़ी खबर समान आ रही है जहां निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी ईमेल के जरिए दी गई। ईमेल मिलते ही पुलिस और स्कूल प्रबंधन अलर्ट हो गया।

वहीं, इसकी सुचना मिलते ही पुलिस ने स्कूलों में बम निरोधक दस्ते के साथ आमद देते हुए बम की तलाश शुरू कर दी, हालांकि देर तक तलाशी के बाद भी पुलिस को किसी भी तरह का कोई विस्फोटक नहीं मिला।

जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया कि धमकी भरे ई-मेल आए हैं। इसकी जांच कराई जा रही है। डीपीएस, सागर पब्लिक स्कूल, आनंद विहार, सेंट जोसफ कोएड समेत 10 से अधिक स्कूल को धमकी भरे ई-मेल आने की पुष्टि हुई है।

इधर, पुलिस कमिश्नर भोपाल मकरंद देउस्कर ने बताया कि धमकी भरे ई-मेल मिशनरी स्कूल को मिले हैं। स्कूलों की जांच कराई गई, लेकिन अब तक कुछ भी नहीं मिला है।

Exit mobile version