हाल ही में ऐशबाग थाने की एक घटना हमारे सामने आई है, ऐशबाग थाने में शिव नारायण शर्मा ने ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
जानिये क्या है पूरा मामला??
शिवनारायण शर्मा सिरसीरी (गाडरवारा) के रहने वाले हैं. उन्होंने पुलिस को बताया है कि उनके बेटे रूपेश शर्मा की शादी महामाई का बाग निवासी नंदकिशोर शर्मा की बेटी से 5 दिसंबर को तय हुई थी. 5 दिसंबर को जब शिवनारायण शर्मा अपने बेटे रूपेश के साथ बारात लेकर भोपाल पहुंचे और वधू पक्ष को विवाह स्थल का पता पूछने के लिए फोन लगाया तब सभी के फोन स्विच ऑफ आया, इसके बाद शिवनारायण बस को एक जगह रोककर खड़े हो गए. फिर कार्ड पर दिए गए पते पर पहुंचे तो कार्ड में दिया गया पता मिला ही नहीं। जब वह लड़की वालों के घर महामाई के बाग़ पहुंचे तो पता चला कि वो तो मकान खाली करके चले गए हैं और मकान खाली किए लगभग एक महीना हो चुका है. मकान मालिक ताराचंद्र जैन को यह तक नहीं पता है कि वहां शिफ्ट हुए हैं. शिवनारायण द्वारा शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.