भोेलेबाबा की बरात और कलश यात्रा से हुआ श्रीराम महायज्ञ का शुभारंभ
सिहोराः- श्री शिव मंदिर बाबाताल के पास आयोजित विश्व शांति श्री राम महायज्ञ का मंगलवार को शिवरात्रि के पावन अवसर पर भोले बाबा की बारात और कलश यात्रा से शुभारंभ हो गया यज्ञ स्थल से प्रारंभ हुई कलश यात्रा में नगर के इतिहास में पहली बार पांच सौ से अधिक पीली साड़ी पहने महिलाएं विश्व शांति की कामना के लिए कलश धारण किए निकली पीछे चल रही भोले बाबा की बारात में घोड़े में सवार दूल्हा बने भगवान शिव की संजीव झांकी सबके लिए श्रद्धा का केंद्र बनी थी श्री बाल संत सीता शरण जू महाराज के सानिध्य में कलश यात्रा एवं भोले बाबा की बारात यज्ञ स्थल से प्रारंभ हुई कलश यात्रा हरदौल मंदिर मैना कुआ राम जानकी मंदिर झंडा बाजार आजाद चौक गौरी तिराहा पुराना बस स्टैंड होते हुए यज्ञ स्थल पहुंची कलश यात्रा एवं भोले बाबा की बारात में श्रद्धालु जनों ने पुष्प वर्षा कर अपनी श्रद्धा जताई।