Jabalpur : शराब दुकानों को बंद करवाने के लिए दिया गया ज्ञापन और समाजसेवी भरत मंगलानी लगातार कर रहे हैं लोगों की मदद

भोपाल डेस्क 

कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के इस प्रकोप के कारण जहां समस्त मानव जीवन तितर-बितर और त्रस्त हो गया है। तो वहीं मानव जीवन की उतरी हुई गाड़ी को पुनः पटरी पर लाने का कार्य समाजसेवी भरत मंगलानी द्वारा गरीबों एवं जरूरतमंदों की सहायता कर किया जा रहा है। अपने क्षेत्र के सभी जरूरतमंद एवं गरीब परिवारों तक विगत 38 दिनों से लगातार भरत मंगलानी मदद पहुंचा रहे हैं। भरत मंगलानी का कहना है कि जब तक ताकत और हिम्मत है तब तक वह यह कार्य करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि चुनौती कितनी भी बड़ी हो मगर जब आत्मविश्वास पूरा हो तो व्यक्ति बड़ी से बड़ी चुनौती को भी सहज स्वीकार कर सकता है उन्होंने अपनी सेवा को मानव धर्म समझकर ईश्वर के चरणों में समर्पित किया है।

शराब दुकानों को बंद करवाने के लिए दिया ज्ञापन 

बरगी विधानसभा के विधायक संजय यादव के निर्देशानुसार जबलपुर जिले  के अंतर्गत आने बाले समस्त ग्रामो में संचालित शराब दुकानों के विरोध में जिलाधीश महोदय के नाम से थाना प्रभारी महोदय भेड़ाघाट को ज्ञापन सौंपा गया। और जल्द ही शराब दुकानों को बंद करने का अनुरोध किया गया। अगर जल्द ही इन दुकानों पर प्रतिबंध नही लगाया जाता है तो समस्त यूथ कांग्रेस अपने विधायक महोदय के साथ सड़को पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगी जिसकी जिम्मेवारी शासन की होगी।

जबलपुर से अजय पिंटू शुक्ला की रिपोर्ट

Exit mobile version