सभी खबरें

बैतूल : रेत खदानो की शिकायतो को लेकर भाजपा नेता कलेक्टर से मिले- कलेक्टर ने दिए प्रभावी जांच के आदेश 

बैतूल : रेत खदानो की शिकायतो को लेकर भाजपा नेता कलेक्टर से मिले-
कलेक्टर ने दिए प्रभावी जांच के आदेश 
बैतूल से अनिल कजोड़े की रिपोर्ट : –
 जिले में रेत खदानो में अवैध उत्खनन ठेकेदार के आदमीयो की गुंडागर्दी जैसे मामलो को लेकर गुरूवार को भाजपा विधायक डा.योगेष पंडाग्रे, पूर्व सांसद ,प्रदेश  कोषाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने कलेक्टर राकेश  सिंह से मुलाकात कर कडे कदम उठाने को कहा। जिस पर कलेक्टर राकेश  सिंह ने तत्काल प्रभावी कार्यवाही के आदेश  खनिज अधिकारी को दिए है। भाजपा नेताओ ने कलेक्टर से कहा कि जिले में रेत खदानो का सीमांकन किया जाए। उन्होने सीमांकन के बाहर रेत के अवैध उत्खनन की जानकारी भी दी। भाजपा नेताओ ने रेत की बढती कीमतो पर अंकुश  लगाने को भी कहा। पार्टी नेताओ ने रेत ठेकेदार के आदमीयो द्वारा आम जनता से की जा रही गुंडागर्दी पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। उन्होने कहा कि ठेकेदार द्वारा दलीय आधार पर सप्लायर्स को चिन्हित कर प्रताडित करने की भी बात कही। भाजपा नेताओ ने ठेकेदार के आदमियो का पुलिस वेरिफिकेषन करने की भी बात की है। भाजपा नेताओ की शिकायतो को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर राकेश  सिंह ने इस सबंध में खनिज अधिकारी को प्रभावी कार्यवाही के निर्देष दिए है। फोटो 1 

किसानो की उन्नति में मील का पत्थर साबित होगा किसान बिल – हेमंत खंडेलवाल
बडोरा मंडल की बैठक संपन्न

बैतूल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश  कोषाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा संसद में पारित किसान बिल किसानो की उन्नति में मील का पत्थर साबित होगा।  खंडेलवाल जिला कार्यालय विजय भवन में इस सबंध में पार्टी द्वारा चलाए जा रहे जन जागरण अभियान को लेकर बडोरा मंडल की आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष नीतू पटेल ने की। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष केसरी लिल्लौरे, वरिष्ठ नेता किषन महाजन, इंद्रपाल पुण्डे,भगवान सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की मंषा किसान के भविष्य को संवारने की है। उन्होने कहा कि पिछले 60-70 सालो में किसान की दषा नही सुधरी इसीलिए केन्द्र सरकार इस किसान विधेयक के माध्यम से उसकी आय को दोगुना करना चाहती है। उन्होने कांग्रेस द्वारा इस बिल को लेकर फैलाई जा रही भ्रांतियो से कार्यकर्ताओ को अवगत कराते हुए कहा कि मंडी व्यवस्था और एमएसपी यथावत रहेगी। इसी तरह इस विधेयक के कारण किसी किसान की जमीन नही जाएगी।  खंडेलवाल ने कहा कि कृषि सुधार विधेयक से किसान को फसल बेचने की आजादी मिलेगी। साथ ही उसे नई तकनीक के माध्यम से खेती करने का अवसर भी मिलेगा। पूर्व सांसद ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि मोदी विरोध के नाम पर वह सरकार के अच्छे कामो का भी विरोध कर रही है। उन्होने कार्यकर्ताओ से घर घर जाकर किसानो को सच्चाई बताने को कहा। बैठक का संचालन किसान मोर्चा जिला महामंत्री लोकेष कालभोर ने एवं आभार डा.कैलाष सोनी ने किया। बैठक में भोला खंडेलवाल, शिवपाल गोचरे, महेष्वर सिंह चंदेल, जितेन्द्र सिंह चंदेल, नन्दू हुडे,अरूण सातपुते, मनोहर लिल्लौरे, गोपाल ढांढोडे, भोजू साबले, सुरेष साहू, देवेन्द्र पाठा, श्याम सिंह, ओमप्रकाष सरले, अजय साहू, मिलन राठौर, दीपक राठौर, नवनीत मेहतो, अनिल रघुवंषी, कमलेष रावते, नरेन्द्र यादव, प्रवीण मंडोले, हरिओम राठौर, पुरूषोत्तम यादव, प्रेमकांत वर्मा, हेमराज यादव, षिवचरण उइके, प्रकाष बारमासे, रामकिषोर पठाडे सहित मंडल के बूथ अध्यक्ष बूथ प्रभारी सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button