मप्र-उप्र नेताओं के थे Vikas Dubey से संबंध, नाम उजागर न हो इसलिए करवाया एनकाउंटर – पीसी शर्मा

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – कानपुर (Kanpur) में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी विकास दुबे (Vikas Dubey) का आज सुबह एनकाउंटर (Encounter) हो गया हैं। विकास दुबे की मौत के बाद मध्यप्रदेश (Madhya Prdaesh) से लेकर उत्तर प्रदेश 9Uttar Prdaesh) तक की सियासत में बवाल मच गया हैं।
इसी बीच मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा (PC Sharma) का बड़ा बयान सामने आया हैं। पीसी शर्मा ने कहा की लोगों के नाम उजागर न हो इसलिए एनकाउंटर करवाया गया हैं। उन्होंने कहा कि यूपी और एमपी के प्रभावशाली लोग शामिल हैं इसलिए एनकाउंटर करवा दिया गया हैं।
पीसी शर्मा ने कहा कि उत्तरप्रदेश – मध्यप्रदेश के नेताओं के विकास दुबे से सम्बंध थे। उन्होंने कहा कि ये पूरा मामला शुरू से संदिग्ध हैं। मप्र के उज्जैन तक विकास दुबे कैसे पहुँचा इसकी भी जांच हो। साथ ही विकास दुबे के एनकाउंटर की सीबीआई जांच (CBI Investigation) होनी चाहिए।