सावधान! अगर सोशल प्लेटफॉर्म पर भेजा CAA को लेकर आपत्तिजनक संदेश, तो होगी जेल
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – नागरिकता संशोधन कानून के विरोध को देखते हुए भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने बड़ा कदम उठाया हैं। दरअसल इस कानून का विरोध दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में हो रहे हैं। कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन भी देखा जा चूका हैं। हालांकि ये विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। बता दे कि हिंसक विरोध प्रदर्शन के पीछे सोशल मीडिया का तर्क दिया गया था। कहा जा रहा था की सोशल मीडिया पर शेयर हुए आपत्तिजनक संदेश के कारण यह काफी हिंसक हो गया था।
इसी बीच बुधवार को भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने सोशल मीडिया और अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक मैसेज या फ़ोटो भेजने को लेकर सख्त हिदायत दी हैं। कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने आपत्तिजनक संदेश, चित्र, किसी समुदाय, धर्म, संप्रदाय के खिलाफ आपत्तिजनक, भड़काऊ, मेसेज भेजने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा सोशल मीडिया के ग्रुप एडमिन और अन्य लोगों को भी किसी के ख़िलाफ़ असामाजिक प्रदर्शन, आंदोलन के लिए जमा होने और सोशल मीडिया के जरिए संदेश फैलाने पर रोक लगाने के आदेश दिए हैं।