भोपाल/प्रियंक केशरवनी:- नेमावर की बेटी भारती कास्डे की न्याय यात्रा में भोपाल में राजनीति शुरू हो गई है. बता दें कि राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मिलने पहुंची भारती को राजभवन में दाखिल नहीं होने दिया गया. जिस पर कांग्रेसियों ने राज्यपाल मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. दरअसल 1 जनवरी को नेमावर से शुरू हुई भारती की न्याय यात्रा सोमवार को भोपाल पहुंची. यह यात्रा मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के नजदीक से राजभवन जानी थी. लेकिन यात्रा से पहले कांग्रेस के दोनों पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह सहित अन्य कांग्रेसी नेता भारती से मिले इस दौरान कई कांग्रेसी कार्यकर्ता यात्रा में शामिल हो गए लेकिन पुलिस ने इस यात्रा को आगे बढ़ने ही नहीं दिया.
पुलिस भारती को राजभवन लेकर पहुंची इसके पीछे कांग्रेस नेता भी राजभवन पहुंच गए. दिग्विजय सिंह विधायक सज्जन वर्मा कांतिलाल भूरिया भी राजभवन के सामने जा पहुंचे भारती को राजभवन में प्रवेश नहीं दिया गया इसको लेकर कांग्रेसियों ने राज्यपाल के खिलाफ नारेबाजी की.
राज्यपाल के खिलाफ लगे इन नारों को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राजभवन के सामने खड़े होकर राज्यपाल मुर्दाबाद के नारे लगवाए हैं. इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. हालांकि प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने नेमावर की घटना को गंभीर बताया. उन्होंने कहा कि सरकार ने कार्रवाई की है आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है. साथ ही सीबीआई जांच कराने के लिए सीएम कह चुके हैं इसके बाद भी संवैधानिक पद पर बैठे राज्यपाल मंगूभाई पटेल को लेकर जिन शब्दों का उपयोग कांग्रेसी नेता ने किया है वह दुर्भाग्यपूर्ण है. दिग्विजय प्रदेश का वातावरण बिगाड़ने के लिए सज्जन सिंह जैसे लोगों को लेकर राजभवन जाते हैं.
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राज्यपाल विरोधी नारेबाजी मर्यादाहीन के साथ निंदनीय भी है. आदिवासी भाई बहनों के लिए घड़ियाली आंसू बहाने वाले कांग्रेसी नेता बौखलाहट में शिष्टाचार भूल गए हैं. हालांकि दिग्विजय सिंह की काफी बहस के बाद में भारती को राजभवन में प्रवेश दे दिया गया.