सभी खबरें

बड़वानी : अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आंगनवाड़ियों में हुए विभिन्न आयोजन

  बड़वानी  :  अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आंगनवाड़ियों में भी हुआ विभिन्न आयोजन
 द लोकनीति डेस्क बड़वानी

  11 अक्टूबर  अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर रविवार को जिले की आंगनवाड़ियों में भी विभिन्न आयोजन किये गये । इसके तहत आंगनवाड़ी क्षेत्र में जहाॅ रैलियों का आयोजन कर बालिका बचाओं का संदेश दिया        गया, वही आंगनवाड़ी केन्द्रों में भी रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।

  इस प्रतियोगिता में किशोरी बालिकाओं, महिलाओं ने अपने मनोभावों को रंगोली के माध्यम से व्यक्त किया । 
    इस अवसर पर वार्ड, मोहल्लो के वासियों को बालिकाओं से लिंग भेद न करने व बालिकाओं को उच्च शिक्षा दिलवाने हेतु जागरूक कर शपथ दिलवाई गई ।

रोजगार से जुडकर आत्मनिर्भर बनने का यह है सुनहरा अवसर – एसडीएम धनगर
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर युवक, युवतियों व महिलाओ को स्वरोजगार व आजीविका सें जोड़ने हेतु 33 सिलाई मशीन  तथा 4 सुतारी के कार्य संबंधित सामग्री का वितरण, निवसीड व सेंव द चिल्ड्रन संस्था के द्वारा संचालित परियोजना ट्रेप्ड इन कॉटन के माध्यम से किया गया । जिला पंचायत सभागृह बड़वानी में रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर और आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक श्री योगेश तिवारी के द्वारा किया गया  । इस अवसर पर एसडीएम ने लाभान्वित महिलाओं से आव्हान किया कि आज उपलब्ध कराई गई मशीनों का उपयोग वे रोजगार के क्षेत्र में करें, जिससे वे आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार की परवरिश और बेहतर तरीके से कर सके । कार्यक्रम के दौरान सेव द चिल्ड्रन संस्था के परियोजना समन्वयक द्वारा भी  बच्चो से जुडें कानूनो संे संबंधित पुस्तक व डायरी प्रतिभागियो को भेट की गई । निवसीड संस्था के परियोजना समन्वयक मनीष गुप्ता ने संस्था की गतिविधियों से अतिथियों को अवगत कराया गया ।  कार्यक्रम में हितग्राहीयो के साथ – साथ संस्था के सर्वश्री कमल बर्डे,मुकेेश चैहान निशा बडौड, नितिन मोरे निलेश सनोठिया मनोहर रानावत मनीषा नैना दीपमाला भायलाल सुनिल विवेकानंद नम्रता व नेहरू युवा केन्द्र सें श्री नितेश कुमार व ममता युनिसेफ से शिवप्रताप सिंह भी उपस्थिति थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button