बड़वानी : राज्य निर्वाचन आयोग ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिया प्रशिक्षण
बड़वानी से हेमंत नागझरिया की रिपोर्ट – राज्य निर्वाचन आयोग ने शनिवार को संपूर्ण प्रदेश के जिलों के अधिकारियों को ईवीएम की कार्यप्रणाली एवं संचालन की प्रक्रिया बताने के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। एनआईसी बड़वानी के माध्यम से इस प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी , समस्त रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर, जिले में नियुक्त प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी, निर्वाचन अधीक्षक ने भाग लिया।
शनिवार को प्रातः आयोजित इस प्रशिक्षण में राज्य स्तरीय शिक्षकों ने ईवीएम की कार्यप्रणाली एवं संचालन प्रक्रिया, ईवीएम की कमिश्निंग एवं सीलिंग की प्रक्रिया, रेंडमाइजेशन एवं सीलिंग की प्रक्रिया, निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र के बारे में विस्तार से बताया एवं वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भाग ले रहे प्रतिभागियों के प्रश्नों, जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।