बड़वानी से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट – बड़वानी कोतवाली में भाजपा जिलाध्यक्ष ओम सोनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्णा गोले, ग्रामीण मंडल भूपेंद्र जाट, कार्यलय प्रभारी राजेंद्र सोनी ने शिकायत की। शिकायत में बताया गया था मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस प्रवक्ता दीपेश ठाकुर उर्फ इलू ठाकुर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तत्तकालीन कमलनाथ सरकार की आबकारी नीति के विरुद्ध में जनता के हित में एक बयान दिया था, उसका वीडियो था, उस वीडियो को गलत तरीके सेएडिट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की छवि खराब हो उन्हें बदनाम करने की नीयत से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।
इसी आधार पर दीपेश सिंह ठाकुर पर धारा (भा) (द) (स) 469 ,471, 500 के तहत मामला दर्ज किया गया।
जबकि, दीपेश सिंह ठाकुर ने कहा मैंने सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंग के ट्वीट को री टिवीट किया था। बता दे कि इस दौरान अंजड ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महादेव, धनगर पारसद कार्तिकेय चौहान, केपी सिंह, कुलदीप पाटीदार
अतुल पाटीदार तथा अंजड कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।