सभी खबरें

बड़वानी : महाराष्ट्र से आए 60 हजार से अधिक मजदूरो को 1351 बसो से भेजा गया उनके गृह राज्य तक

बड़वानी से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट – लाॅक डाउन के मद्देनजर महाराष्ट्र से बड़ी संख्या मे उत्तर प्रदेश एवं बिहार जाने के इच्छुक मजदूर, बड़ी बिजासन से म.प्र. की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं। विगत 12 मई से अभी तक मध्यप्रदेश की सरकार ने 1351 बसो के माध्यम से 60 हजार 795 मजदूरो को उनके गृह राज्य तक निःशुल्क भेजा हैं। भेजने के पूर्व इन सभी मजदूरो का स्वास्थ्य परीक्षण करवाते हुये उन्हें खाना – पानी, मास्क भी निःशुल्क उपलब्ध करवाया गया हैं।

 

 

सेंधवा एसडीएम घनश्याम धनगर से प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार 19 मई को प्रातः 6 बजे से शाम 4 बजे तक 278 बसो के माध्यम से 12 हजार से अधिक मजदूरो को बसो के माध्यम से उनके गणतव्य स्थल के लिये रवाना किया जा चुका हैं। साथ ही सतत आ रहे मजदूरो की भी स्क्रीनिंग, काउसंलिंग एवं रूट चार्ट अनुसार बसो के माध्यम से भेजा जा रहा हैं। उन्होने बताया कि मंगलवार को 268 बसो के माध्यम से बिहार एवं उत्तरप्रदेश जाने वाले मजदूरो को देवास भेजा गया हैं। जबकि मध्यप्रदेश के मजदूरो को 10 बसो के माध्यम से विभिन्न जिला मुख्यालयो पर भेजा गया हैं।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने भी किया निरीक्षण 

महाराष्ट्र से आ रहे दूसरे राज्य जाने वाले प्रवासी मजदूरो की संख्या दिनो – दिन बढ़ती जा रही हैं। इसके मद्देनजर बड़वानी कलेक्टर अमित तोमर एवं पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने मंगलवार को भी मध्यप्रदेश में स्थित बड़ी बिजासन एवं महाराष्ट्र में स्थित पलासनेर का संयुक्त दौरा किया। इस दौरान उन्होने सेंधवा एसडीएम को प्रवासी मजदूरों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर अतिरिक्त व्यवस्थाऐं करने हेतु भी आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया। साथ ही एसडीएम को निर्देशित किया कि वे भी सीमा प्रान्त के महाराष्ट्र के पदाधिकारियों से आवश्यक सामंजस्य एवं सहयोग बनाये रखे। जिससे घरो को लौट रहे इन मजदूरों को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े। 

 

 

इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि प्रवासी मजदूरों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर वे महाराष्ट्र के पदाधिकारियों से भी चर्चाकर उन्हें बतायेंगे कि वे अपनी बसों से मध्यप्रदेश के सीमा प्रान्त में मजदूरो को छोड़ने के स्थान पर यदि इन्ही बसों को देवास तक भेज दे तो इससे मजदूरों को और सहुलियत मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button