जिले में 5 व्यक्ति की और रिपोर्ट आई पाजिटिव
बड़वानी से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट – : बड़वानी में शनिवार को 5 और लोगो की रिपोर्ट कोरोना वायरस पाॅजिटिव प्राप्त हुई है। जिले में अब कोरोना वायरस पाॅजिटिव लोगो की संख्या बढ़कर 126 हो गई है। इसमें से 103 लोग उपचार के पश्चात अपने घरो को वापस चले गये है। जबकि अब 19 लोगो का उपचार इन्दौर एवं बड़वानी के अस्पताल में चल रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनीता सिंगारे से प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार को आई रिपोर्ट में बलवाड़ी के 56 वर्षीय महिला एवं 62 वर्षीय पुरूष, राजपुर के 33 वर्षीय, 60 वर्षीय एवं 68 वर्षीय 3 पुरूष सम्मिलित है।