अंजड़ में सरकारी गोदामों में चल रहा अनाज की बोरियों के वजन बढ़ाने का खेल

अंजड़ में सरकारी गोदामों में चल रहा अनाज की बोरियों के वजन बढ़ाने का खेल
कृषि उपज मंडी के वेयरहाउस में दवाइयों के छिड़काव की आड़ में रात में मोटर लगाकर डाला जा रहा पानी


अंजड़ से हेमंत नागरिया की स्पेशल रिपोर्ट
 बड़वानी।
 सरकारी गोदामों में रखे अनाज को वजन बढ़ाने का अनाज माफियाओं ने एक नया तरीका इजाद किया है। मामला बड़वानी जिले के अंजड़ स्थित सरकारी गोदाम का है। जहां रात के अंधेरे में वेयर हाउस में रखे गेहूं और चावल में एक एचपी की मोटर लगाकर पाइप के सहारे कीटनाशक छिड़काव की आड़ में अनाज को गीला किया जा रहा था, ताकि उसका वजन बढ़ने पर इस अनाज को पीडीएस में भेजा जाए। वजन के अंतर कि अनाज को वेयरहाउस से बेचकर अपनी जेब भरी जाए। 
  कृषि उपज मंडी अंजड़ में वेयरहाउस लॉजिस्टिक कार्पोरेशन के गोदाम क्रमांक 13 में अनाज की बोरियों में पानी का छिड़काव कर आना आज का वजन बढ़ाने की खबर बुधवार को द लोकनीति की टीम को मिली। द लोक  नीति की टीम ने जब इसकी पड़ताल कि तो देखा कि एक कर्मचारी वेयर हाउस के गोदाम नंबर 13 में रखे अनाज में पानी का छिड़काव कर रहा था।  टीम को देखते ही वह गोदाम छोड़कर ऑफिस में चला गया। ऑफिस से बाहर निकले वेयर हाउस के प्रबंधक मोहनलाल मेहसाण ने बताया कि कीटनाशक दवा मेथेनॉल का छिड़काव किया जा रहा है।  द लोकनीति की टीम ने इस पूरे मामले की जानकारी तहसीलदार को दी। अगले दिन प्रबंधक से नियमावली मांगी गई और अनाज की पूरी तोलने की बात करने पर उन्होंने साफ मना कर दिया।
 कट्टे में 600 ग्राम अधिक निकला वजन : द लोकनीति टीम ने इस पूरे मामले की जानकारी तहसीलदार अंजड़ राजेश कोचले को दी। सुबह तहसीलदार कोचले वेयर हाउस पहुंचे और वेयरहाउस से अनाज की बोरी को गोदाम से निकलवा कर सामने वजन कराया। वजन 51 किलो 200 ग्राम निकला। करीब छह सौ ग्राम अधिक पाया गया। तहसीलदार ने मौके पर पंचनामा बनाकर संबंधित से सारे कागजात की कॉपी देने को कहा।
 इनका कहना
रात को सूचना मिली थी कि वेयरहाउस में कीटनाशक के छिड़काव की आड़ में पंप लगाकर अनाज की बोरियों को गीला किया जा रहा है।

मौके पर पहुंचकर बोरियों का वजन कराया गया जिसमें करीब 600 ग्राम अधिक वजन सामने आया है। पंचनामा तैयार कर जांच प्रतिवेदन एसडीएम को भेजा जाएगा।
 राजेश कोचले तहसीलदार अंजड़

Exit mobile version