बड़वानी : खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने लिया विभिन्न प्रतिष्ठानो से तेल के सैम्पल

बड़वानी से हेमंत नागझरिया की रिपोर्ट – कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने तेल विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण कर खाद्य तेलो का सेम्पल लेकर जांच हेतु भोपाल भेजा हैैं। अब वहां से प्राप्त जांच रिपोर्ट आधार पर अन्य कार्यवाही बाद में की जायेगी।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी एचएल अवास्या से प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार को उक्त कार्यवाही के दौरान बड़वानी के सिद्धेश्वर एग्रो आईल इन्डस्ट्रीज से खुला रिफाईन्ड सोयाबीन तेल का, महेश आईल कार्नर तुलसीदास मार्ग से पामोलिन एवं रिफाईन्ड सोयाबीन तेल का, भवानी टेªडिंग कम्पनी बावनगजा रोड़ से खुला रिफाईन्ड सोयाबीन तेल का नमूना लेकर जांच हेतु भेजा गया हैं।
अवास्या ने बताया कि जिले के विभिन्न शहरों, कस्बों में यह कार्यवाही सतत जारी रहेगी। इस दौरान दल के सदस्यों द्वारा विभिन्न खाद्य पदार्थो के नमूनों को लेकर जांच हेतु भेजा जायेगा। अगर जांच में कोई नमूना अमानक स्तर का पाया जाता है तो संबंधित निर्माता, दुकानदार के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।