बड़वानी : कोरोना ने डाक विभाग की रफ्तार को किया धीमा,  संक्रमण के कारण डाक लेने में संकोच कर रहे लोग

बड़वानी से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट – जहाँ कोरोना कहर से हर डिपार्टमेंट जंग लड़कर देश की सेवा में हाथ से हाथ मिलाकर खड़ा हैं। वही इंडियन पोस्टल डिपार्टमेंट अंजड़ कार्यरत सभी कर्मचारी भी अपनी सेवायें नियमित दे रहे हैं। यद्दपि ट्रासपोर्ट, व वाहन नही चल रहे हैं। फिर भी पोस्टल डिपार्टमेंट की जो निजी सेवाओ के द्वारा जो डाक पार्सल आ रहे वह वितरित कर रहे हैं।

 

 

पोस्टमास्टर कमल ने बताया कि डाक वितरण तो किया जा रहा हैं परन्तु कुछ लोग कोरोना के संक्रमण कारण डाक लेने में संकोच कर रहे हैं। पोस्ट पेमेंट बैंक की सेवाएं सुचारू रूप चल रही हैं।परंतु इंटरनेट की सपीड के कारण कार्य कुछ रुकता जरूर हैं।

 

 

उन्होंने बताया कि आधार कार्ड का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। ऑपरेटर की नियुक्ति हो चुकी है पोस्टल पेमेंट के द्वारा 50 से 100 लोगो को घर पर पेमेंट वितरण कर दिया गया हैं। प्रतिदिन सेविंग्स आदि का कार्य सोशल डिस्टेंसन का पालन करते हुए किया जा रहा हैं।

Exit mobile version