सभी खबरें

बड़वानी  : कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने केन्द्रीय जेल का किया आकस्मिक निरीक्षण

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने केन्द्रीय जेल का किया आकस्मिक निरीक्षण
बड़वानी से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट : – बड़वानी  कलेक्टर  शिवराज सिंह वर्मा  एवं पुलिस अधीक्षक  निमिष अग्रवाल ने मंगलवार को केन्द्रीय जेल बड़वानी का आकस्मिक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होने जेल के अंदर विभिन्न स्थानों पर जाकर बंदियों हेतु उपलब्ध सुविधाओं को देखा, वहीं जेल पदाधिकारियों से कोविड के मद्देनजर की गई विशेष व्यवस्थाओं की जानकारी भी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिये । 
    निरीक्षण के दौरान अधिकारी द्वय ने बंदियों को अपने परिजनों से मुलाकात हेतु उपलब्ध कराई गई फोन सुविधा, किचन में खाना बनाने हेतु उपलब्ध संसाधनों की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था, कोविड के मद्देनजर नवीन एवं पेशी से लोटकर आने वाले बंदियों को अलग से निरीक्षण में रखने की व्यवस्था, जेल की सुरक्षा हेतु  बनाये जा रहे वाॅच टावर का भी निरीक्षण कर मौके पर उपस्थित जेल अधीक्षक  डीएस अलावा एवं जेलर  एसबी शरण को आवश्यक निर्देश भी दिये ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button