बड़वानी  : पशुपालन एवं सामाजिक न्याय मंत्री तथा राज्यसभा सांसद आज करेंगे पात्रता पर्ची का वितरण

पशुपालन एवं सामाजिक न्याय मंत्री तथा राज्यसभा सांसद आज करेंगे पात्रता पर्ची का वितरण
बड़वानी से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट : – प्रदेश के पशुपालन एवं सामाजिक न्याय मंत्री प्रेमसिंह पटेल एवं राज्यसभा सांसद डाॅ. सुमेरसिंह सोलंकी आज बुधवार को शहीद भीमा नायक शासकीय महाविद्यालय बड़वानी में प्रातः 11.30 बजे से आयोजित कार्यक्रम में नवीन पात्रताधारी लोगो को खाद्यान्न पर्ची तथा खाद्यान्न का वितरण करेंगे । इसी प्रकार का आयोजन आज जिले की समस्त 443 उचित मूल्य दुकानों पर भी किया जायेगा, जहाॅ पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पात्रताधारी लोगो को पर्ची एवं खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा । इन कार्यक्रमो के दौरान एलईडी एवं टीवी के माध्यम से उपस्थित लोगो को प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह चैहान के द्वारा प्रदेश के 37 लाख नये हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम के शुभारंभ का लाइव प्रसारण भी दिखाया जायेगा । 
    कलेक्टर  शिवराज सिंह वर्मा से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला स्तर सहित उचित मूल्य दुकानो पर यह कार्यक्रम प्रातः 11.30 से 12.15 बजे तक रहेगा। वहीं राज्य स्तरीय कार्यक्रम दोपहर 12.30 बजे से प्रारंभ होगा जो लगभग 50 मिनिट चलेगा। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चैहान के होने वाले उदबोधन को जिला स्तर एवं उचित मूल्य दुकान स्तर पर होने वाले कार्यक्रम के दौरान लाइव दिखाने की व्यवस्था रहेगी । उन्होने बताया कि स्थानीय स्तर पर आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमो के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, नवीन पात्रता पर्ची वाले हितग्राहियों को जहाॅ पात्रता पर्ची का वितरण करेंगे, वहीं उन्हें मिलने वाले खाद्यान्न के पैकेट भी सौपेंगे । 
कलेक्टर ने एक दिन पूर्व किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
    कलेक्टर  शिवराज सिंह वर्मा ने जिला मुख्यालय पर केबिनेट मंत्री  प्रेमसिंह पटेल के मुख्य अतिथ्य एवं राज्यसभा सांसद डाॅ. सुमेरसिंह सोलंकी की अध्यक्षता में होने वाले इस कार्यक्रम स्थल, शहीद भीमा नायक शासकीय महाविद्यालय बड़वानी के सभागृह का निरीक्षण कल मंगलवार को कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये थे ।
    इस दौरान कलेक्टर के साथ एसडीएम बड़वानी घनश्याम धनगर, महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आरएन शुक्ल, आपूर्ति अधिकारी  बीके कोष्ठा, नगरपालिका सीएमओ  कुशलसिंह डोडवे, तहसीलदार बड़वानी  राजेश पाटीदार भी उपस्थित थे ।

Exit mobile version