28 से 31 जनवरी तक बैंक बंद रहेंगे बैंक; जानिए कारण

भोपाल। नए साल के पहले महीने ही हड़ताल का दौर शुरू हो गया है। कहीं पहलवान धरने पर बैठ रहे हैं, तो कही शिक्षक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। अब इसी कड़ी में बैंक के कर्मचारी भी शुमार हो गए हैं। जी हाँ राजधानी भोपाल में महीने के आखिरी 4 दिन यानि 28 से 31 जनवरी तक बैंक बंद रहेंगे। यदि आपको बैंक संबंधी कोई जरूरी काम है तो वह 27 जनवरी तक निपटा लें। क्यूंकि इन 4 दिनों में 2 दिन बैंकों में हड़ताल रहेगी और 2 दिन की छुट्टी रहेगी।
10 लाख से ज्यादा बैंककर्मी करेंगे काम बंद हड़ताल
बता दें कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर देशभर के 10 लाख से ज्यादा बैंककर्मी भारतीय बैंक संघ से मांगों के जल्द निपटारे को लेकर हड़ताल करने वाले हैं। जिसके चलते बैंकों में काम बंद होने के कारण जनता को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
बैंक कर्मचारियों की मांग
वहीं हड़ताल से पहले बैंक कर्मचारियों ने शुक्रवार शाम अरेरा हिल्स स्थित बैंक ऑफ इंडिया के जोनल ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया। बैंककर्मी सप्ताह में 5 दिन बैंकिंग सिस्टम लागू करने, सेवानिवृत्त बैंक कर्मियों की पेंशन अपडेशन, सभी संवर्गों में समुचित भर्ती, नई पेंशन योजना रद्द करने और पुरानी पेंशन योजना बहाल करने व वेतन पुनरीक्षण के मांग पत्र पर शीघ्र वार्ता शुरू करने की मांग कर रहे हैं।