जुलाई में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी की Holiday List… देखें

नई दिल्ली : अगर बैंक से संबंधित कोई जरुरी काम है तो जल्दी से निपटा लें, क्योंकि जुलाई में करीब 15 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। RBI की ओर से जुलाई महिने की बैंकिग हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी गई हैं। 

ये है छुट्टियों की लिस्ट

गौरतलब है कि राज्यों के हिसाब से बैंकी की छुट्टियां शामिल हैं। July 2021 में बैंकरों को त्यौहार के लिए 9 छुट्टियां मिलेंगी। इसके अलावा 6 छुट्टियां शनिवार और रविवार को होंगी तो कुल मिलाकर 15 दिनों की छुट्टियां होंगी। हालांकि

9 छुट्टियां राज्यों के हिसाब से होगी तो सभी जगह के बैंक बंद नहीं रहेंगे, जिस राज्य में छुट्टी होगी सिर्फ वहां के बैंकों में कामकाज नहीं होगा।

इस दौरान ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और ऑनलाइन ट्रांसफर जारी रहेगा, लेकिन बैंक बंद होने से एटीएम (ATM) में कैश की किल्लत हो सकती हैं। वहीं, चेक वगैरह के काम भी प्रभावित हो सकते हैं।

Exit mobile version