दिनदहाड़े बैंक में घुसकर 10 मिनट में लूट लिये 10 करोड़
दिनदहाड़े बैंक में घुसकर 10 मिनट में लूट लिये 10 करोड़
गुजरात के चणोद इलाके में बदमाशों ने गुरुवार को आईआईएफएल गोल्ड लोन बैंक से 10 करोड़ की ज्वेलरी और कैश लूट लिया। छह नकाबपोश बदमाशों ने कर्मचारियों को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया । बदमाश करीब 10 मिनट में माल लूटकर मौके से फरार हो गए। वलसाड़ के एसपी सुनील जोशी ने बताया कि पुलिस ने महाराष्ट्र सीमा समेत पूरे शहर में नाकेबंदी की है। सीसीटीवी फुटेज से नकाबपोशों की पहचान की जा रही है।
जानकारी के मुताबिकए यहां चंद्रलोक अपार्टमेंट के फर्स्ट फ्लोर पर आईआईएफएल गोल्ड लोन बैंक है। बैंक खुलने पर सुबह 10 बजे बदमाश अंदर घुसे। बदमाशों ने रिवॉल्वर दिखाकर 7 कर्मचारियों को बंधक बनाया और लॉकर से 8 करोड़ का सोना और 2 करोड़ रुपए नकद लूट लिए।
बैंक के बाहर एक गार्ड तैनात था
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीन बदमाशों के हाथों में रिवॉल्वर थी। बाहर बैंक की सुरक्षा में एक गार्ड तैनात था। उससे पूछताछ की जा रही है।
6 नकाबपोशों ने हथियारों के बल पर कर्मचारियों को बंधक बनायाए लॉकर से ज्वेलरी.कैश लूटा