बंडा : रजक समाज के अध्यक्ष ने लिया मृत्यु भोज बंद करने का निर्णय
रजक समाज के अध्यक्ष ने लिया मृत्यु भोज बंद करने का निर्णय
दिलीप कुमार रंजक के निधन पर वार्ड नं 02बण्डा में श्रद्धांजलि शोक सभा सम्पन्न
बंडा से अक्षय रजक की रिपोर्ट :- नगर के वार्ड नं 02 निवासी दिलीप कुमार रंजक का निधन दिनांक 10 सितंबर 2020 दिन गुरुवार को हो गया था।दिवंगत आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि शोक सभा सम्पन्न हुई। लोधी क्षत्रीय समाज द्वारा चलाई जा रही”मृत्युभोज कुप्रथा मुहिम” का अनुसरण करते हुए शोकाकुल परिवार ने सामूहिक बृहद मृत्यभोज जैसी कुरीति को नकारते हुए शोक सभा कराने का निर्णय लिया था। उपस्थित सर्व समाज ने सर्वप्रथम दिवंगत के छायाचित्र पर श्रृद्धा सुमन अर्पित किए। लोधी क्षत्रिय समाज अध्यक्ष बंडा वीरेन्द्र सिंह लम्बरदार, कोषाध्यक्ष बीरबलसिंह खजरा, बाबू सिंह मुड़िया उपाध्यक्ष लोधी क्षत्रिय समाज जिला उमेश जैन पठारी पूर्व मंडल अध्यक्ष बन्डा अनुरूध सिंह पार्षद राकेश जैन जी बमाना, डॉ रामराजा सिंह जी,राजा बाबू सिह बण्डा,पवन सिंह बरा ,पत्रकार भैया अक्षय रजक बन्डा , कलू सिंह मुकद्दमा बन्डा भगत सिह शेखपुर भैया श्रीराम रजक श्याम रजक मुकेश रंजक, सतीश रजक डी.सी.राय, कल्याण सिंह मगरधा और समस्त शोकाकुल परिवार सहित समस्त रिस्तेदारो ने दिवंगत आत्मा के छायाचित्र पर श्रध्दा सुमन अर्पित किए। उपस्थित सर्वसमाज ने पुनः दो मिनिट मौन रहकर आत्मिक शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। आज श्रद्धांजलि शोक सभा में वीरेन्द्र सिंह लम्मरदार, उमेश जैन, बीरबल सिंह खजरा, राकेश जैन बमाना, डॉ रामराजा सिंह, कल्याण सिंह मगरधा ने शोक-संवेदना ब्यक्त की और परिवार को गहन दुःख के समय ढांढस बंधाया। श्रद्धांजलि शोक सभा का संचालन श्री डी सी राय बण्डा ने किया।