बंडा : नगर पंचायत सीएमओ ने किया बड़ी कार्यवाही

बंडा से अक्षय रजक की रिपोर्ट – : बंडा में बिना मास्क लगाए घूमने पर नगर परिषद ने चालान काटे कैराेना महामारी के चलते प्रशासन द्वारा मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंशन का पालन करना अनिवार्य किया गया है। परंतु नगर में लोग इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं और बिना मास्क लगाए हुए घूमते हैं। जिस पर नगर पंचायत सीएमओ संतोष सैनी ने कड़ी कार्यवाही करते हुए बिना मास्क लगाए घूमने वालों पर जुर्माना किया और चालान काटे नगर पंचायत सीएमओ संतोष सैनी ने नायब तहसीलदार  सरिता  के साथ बंडा के बरा चौराहा पर 89 लोगों पर चालानी कार्यवाही कर जुर्माना वसूल किया सीएमओ ने बताया कि अब बंडा नगर में भी केरोना मरीज निकलने लगे हैं। इसलिए सभी को मास्क लगाना अनिवार्य है यह कार्यवाही आगे भी सख्ती से लागू रहेगी चालान काटने की कार्यवाही में एसआई नर्वत सिंह , महेंद्र शर्मा, पूरन यादव , साहव सिंह  ,नीरज रैकवार ,बलराम , धन प्रसाद , नगर पंचायत के कर्मचारी और पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

Exit mobile version