फसल अफलन एवं रोग ग्रस्त होने के कारण सर्वे सहायता राशि देने के संबंध में, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
बंडा से अक्षय रजक की रिपोर्ट : – क्षेत्रीय विधायक तरवर सिंह लोधी ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा सोयाबीन की फसल में अफलन की शिकायत मिलने के बाद हमने खेतों में खड़ी फसल का अवलोकन किया खेतों में सोयाबीन की फसल में अफलन की शिकायत सही है।उड़द की फसल पीला मोजेक रोग के कारण पूरी तरह से नष्ट होने के कगार पर है तथा कुछ सोयाबीन फसल पर भी पर भी इसका असर है सोयाबीन में जहां फलियां लगी भी है, वह भी जमीन पर टूटकर गिर गई है जिससे विधानसभा क्षेत्र बण्डा के सभी ग्रामों में सोयाबीन की फसल पूरी तरह से वर्बाद हो गई है।फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2020 तक बढाई जावें जिससे सर्वर नहीं होने के कारण बंचित कृषक अपनी फसल का बीमा करवा सकें।सोयाबीन एवं उड़द की फसल में हुई क्षति का शासकीय स्तर पर सर्वे कार्य करवाकर उचित मुआवजा राशि दिया जावें। नगर परिषद पूर्व अध्यक्ष श्याम सराफ , अशोक सिंह छापरी , संतोष सराफ , कोमल सिंघई , कुुजन सिंह पजनारी , नन्नेभाई दुबे विजय सिंह कोटरा महेन्द्र भूपेन्द्र सिंह सिंगदौनी सिंह कंदारी राजेश चैधरी सतीष यादव देवेन्द्र पटौआ एड0 भूपेन्द्र सिंह , शुभम तिवारी गडर अनुज खटीक रामकृष्ण सिंह क्वायला , चन्रदभान सिंह खोजमपुर राजेन्द्र सिंह मगरधा, राहुल सिंह पडवार अमर गुप्ता , साहिल खटीक ,विशाल सिंह नीमोन ,सुनील जैन मगरधा, हरनाम पार्षद ,राहुल तिवारी , संतोष यादव , अनुज रावत कांटी नितिन वाजपेई राहुल जैन गूगरा विनोद पटेल बहरोल एवं समस्त किसान कांग्रेस उपस्थित थे